रायपुर

सीजी टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 तक
17-Nov-2025 7:27 PM
सीजी टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 तक

रायपुर, 17 नवंबर। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा सीजी टेट 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन  शुरू हो चुके हैं। आठ दिसंबर शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा हो सकेंगे। 9 दिसंबर से 11 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक के त्रुटि सुधार किया जा सकता है। अगले वर्ष 1 फरवरी रविवार को परीक्षा की संभावित तिथि घोषित की गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली से पांचवी तक के कक्षाओं में अध्यापन हेतु सुबह 9:30 से 12.15 तक परीक्षा होगी। वही कक्षा छठी से आठवीं तक की कक्षाओं में अध्यापन हेतु दोपहर 3 से 5:45 तक परीक्षा होगी। व्यापमं की वेबसाइट पर 23 जनवरी शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट