रायपुर

एसआईआर: बृजमोहन ने कहा-ग्रामीण क्षेत्रों में कठिनाइयां जरूर है
17-Nov-2025 7:26 PM
एसआईआर: बृजमोहन ने कहा-ग्रामीण क्षेत्रों में कठिनाइयां जरूर है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 नवंबर। छत्तीसगढ़ में एसआईआर अभियान की समयावधि तीन महीने बढ़ाने की कांग्रेस की मांग पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ऐसी परिस्थितियां आने पर चुनाव आयोग इस पर विचार कर निर्णय लेगा। लेकिन निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में किसान इन दिनों धान कटाई और विक्रय  में व्यस्त है तो थोड़ी कठिनाइयां जरूर है।

यहां बता दें कि 4 नवंबर से प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेतों में व्यस्त होने के कारण घर पर बीएलओ को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। ऐसे में बीएलओ के द्वारा नाम काटे जाने  का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर ही कांग्रेस ने अभियान तीन माह बढ़ाने, मुख्य चुनाव आयुक्त (केंचुआ) के नाम राज्य के सीईओ को ज्ञापन सौंपा है।

बीएलओ बनकर आनलाइन ठगी

कर रहे, गिरोह सक्रिय

इस बीच एसआईआर फॉर्म में भरे मोबाइल नंबर से ठगी करने वाला शातिर गिरोह सक्रिय है। ये लोग मोबाइल नंबर पर कॉल कर  ओटीपी मांग रहे है ।चुनाव आयोग से बीएलओ बनकर ओटीपी मांग रहे है । ओटीपी नंबर नहीं देने पर लोगो को धमका भी  रहे हैं। रायपुर पुलिस ने भी अलर्ट जारी किया ।

भाजपा पार्षद ने महिला बीएलओ को धमकाया?

रायपुर, 17 नवंबर। प्रदेश कांग्रेस ने सरकारी बीएलओ महिला का  वीडियो जारी किया है। इसमें वो  भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल द्वारा धमकी दिए जाने  की शिकायत कर रही हैं। इस मामले पर कांग्रेस ने रविवार शाम पुरानी बस्ती थाने में रिपोर्ट लिखाई है। कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि मतदाता पुनरीक्षण जैसे सरकारी कार्य में एक महिला बीएलओ को इतना डराया-धमकाया गया कि वह डर के कारण रो पड़ी। कांग्रेस के प्रतिनिधि जनता की मदद कर रहे थे, लेकिन भाजपा पार्षद द्वारा उन्हें रोकने और धमकाने की कोशिश की गई। सरकारी कर्मचारी को धमकाना सीधा-सीधा कानूनन अपराध है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आज कहा कि कमोबेस पूरे प्रदेश में सत्तारूढ़ के लोग एसआईआर काम को प्रभावित कर रहे हैं, और बीएलओ पर नाम काटने दबाव डाल रहे हैं।


अन्य पोस्ट