रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर। नि:शुल्क शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था युवा द्वारा आयोजित स्पेशल क्लास युवा के सियान श्रृंखला का दूसरा सत्र रविवार को हुआ। इस बार की मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री जमुना साहू, गुड्स ट्रेन मैनेजर, उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के संस्थापक एम. राजीव के स्वागत संबोधन किया। सुश्री साहू ने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई में कोई खास रुचि नहीं थी और वे युवावस्था में काफी उदासीन रहती थीं। राजीव सर ने मुझे युवा संस्था में लाया, मुझ पर भरोसा दिलाया और हर उतार-चढ़ाव में साथ दिया। इसी समर्थन की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर हूं। सुश्री साहू ने अपनी सफलता के छह महत्वपूर्ण मंत्र साझा किए। इनमें खुद पर भरोसा रखना है। अच्छे संगत और दोस्तों का साथ होने से तैयारी में मदद मिलती है। दोस्त डिप्रेशन से दूर करने वाले होते हैं।युवा संस्था में पढ़ाई के साथ-साथ एक परिवार जैसा संबंध रहता है। कंसिस्टेंसी के साथ लगे रहना से सफलता मिलती है।अपना नॉलेज शेयर करना।
सुश्री साहू ने धैर्यपूर्वक सभी के संदेह दूर किए तथा प्रैक्टिकल उदाहरण दिए। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने बताया कि ऐसे सत्र उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में नई ऊर्जा प्रदान करते हैं और जीवन कौशल सिखाते हैं।


