रायपुर

एसआईआर को लेकर आयोग के दावे संदेहास्पद -दीपक
16-Nov-2025 8:46 PM
एसआईआर को लेकर आयोग के दावे संदेहास्पद -दीपक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। अभी तक अधिकांश मतदाताओं तक बीएलओ नहीं पहुंचे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आयोग की तरफ से ऐसा दावा किया जा रहा की उनकी तरफ से बीएलओ ने 80 प्रतिशत मतदाताओं तक प्रपत्र पहुंचा दिया गया है जबकि हकीकत है कि अभी 25 प्रतिशत भी मतदाताओं तक फार्म नहीं पहुंचा है। आयोग इस प्रकार के आंकड़े अखबारों में क्यों छपवा रहा। अभी बीएलओ सभी मतदाताओं तक नहीं पहुंचे है। यह भी शिकायते आ रही कि बीएलओ घर-घर जाने के स्थान पर मुहल्ले में एक स्थान पर या स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रो में बैठकर फार्म वितरित कर रहे है।

 बैज ने कहा कि आयोग द्वारा मतदाता से सफेद बैकग्राउंड में पासपोर्ट फोटो खिंचवा कर जमा करवाने की अनिवार्यता की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में सफेद बैकग्राउंड में फोटो खिंचवाने में भी परेशानी आ रही। आयोग मतदाताओं की फोटो खींचने की व्यवस्था स्वयं करे।

 बैज ने कहा है कि बीएलओ जब मतदाता के घर जाए तो उनसे वहां पहुंचने का पुष्टि प्रमाणपत्र हासिल करे। इस बात को कांग्रेस बार बार उठा रही लेकिन आयोग कुछ जवाब नहीं दे रहा। आयोग के 80 प्रतिशत फार्म पहुंचने के दावे के बाद तो यह और भी जरूरी हो गया कि बीएलओ मतदाता के घर पहुंचा है यह आयोग सुनिश्चित करे।

बैज ने कहा कि दस्तावेज जमा करने और सत्यापन के लिए मतदाता को दी जा रही। समय सीमा 1 माह अपर्याप्त है। वर्तमान में राज्य में धान कटाई का समय चल रहा उसके बाद धान बेचने किसानों को सोसायटी में जाना पड़ता है, अत: यह समय बढ़ाना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहां चुनाव में पर्याप्त 3 साल का समय है, वहां यह जल्द बाजी क्यों? अत: इस समय सीमा को बढ़ा कर न्यूनतम तीन माह किया जाय ताकि कोई छूटे नहीं।

कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम

 प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण एस.आई.आर  की निगरानी के लिए छत्तीसगढ़  कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पीसीसी मुख्यालय, राजीव भवन, रमें प्रदेशस्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जो निग्नानुसार है- संयोजक सलाम रिजवी, सदस्य चंद्रवती साहू, पल्लवी सिंह, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, साक्षी सिरमौर, दीप्तेश चटर्जी, अशोक चतुर्वेदी, गीता सिंह, प्रेमलता बंजारे, कविता वर्मा, प्रेरणा साहू, डिम्पल खान, दिनेश निर्मलकर, अनिल मित्तल, जयप्रकाश साहू, सादिक अली, मोहसिन खान है। गठित कंट्रोल रूम के संयोजक एवं सदस्यों से आग्रह है कि, एस.आई.आर कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु समस्त जिला /शहर नगर/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, ब्लाक प्रभारियों, विधायक / विधायक प्रत्याशियों सहित वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करेगा।


अन्य पोस्ट