रायपुर

ईएमआरएस खेल में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर
16-Nov-2025 8:43 PM
ईएमआरएस खेल में छत्तीसगढ़ दूसरे स्थान पर

टीम स्पर्धाओं में मायूसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। ओडिशा के  राउरकेला में आयोजित चौथे राष्ट्रीय  एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस)  खेल प्रतियोगिता 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। इसमें टीम स्पर्धाओं में छत्तीसगढ़ को मायूसी हाथ लगी वह प्रथम तीन स्थानों से बाहर रहा जबकि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 54 स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। खिलाडिय़ों को ओडिशा के सीएम मांझी, केंद्रीय मंत्री जोएल ओरांव ने पदकों से सम्मानित किया।

सीएम विष्णु देव साय ने अपनी बधाई में कहा कि यह उपलब्धि राज्य के युवा खिलाडिय़ों की अथक मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट कौशल का प्रतीक है।छत्तीसगढ़ की पूरी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।


अन्य पोस्ट