रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 नवंबर। दक्षिण पूर्व मध्य, रेलवे रायपुर मंडल द्वारा रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य, शिकायत एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के लिए एक आउटरिच प्रोग्राम ‘रेल मिलाप’ का आयोजन 14 नवंबर को रेलवे इंस्टीट्युट बी.एम.वाई में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर दयानंद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्षा सेक्रो द.पू.म.रेलवे रायपुर शिखा सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के स्वागत से प्रारंभ हुआ। स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल गर्ग द्वारा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि ‘रेल मिलाप’ का उद्वेश्य कर्मचारियों के तनाव को कम करते हुए उनकी कार्य दक्षता को बढ़ावा देना है।
वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर(ओ.पी) अनुराग तिवारी ने सुरक्षा के महत्तवपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
मंडल रेल प्रबधक दयानंद ने कहा कि कठिन परिस्थितियों मे भी रेल कर्मचारी अपनी पूरी दक्षता के साथ कार्य करता है जिसके पीछे उनके परिवार का सदा सहयोग रहता है, रेल कर्मचारी अथवा उनके परिजनों की किसी भी विषम परिस्थिति मे रेल अधिकारी सदैव उनके साथ हैं, रेल कर्मचारी अपनी समस्या किसी भी माध्यम से रेल अधिकारियों को प्रेषित कर सकते है।
संबोधन के पश्वात् मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके साथ संवाद भी किया तथा प्राप्त शिकायतों के निदान हेतु संबधित अधिकारियों को भी निदेशित किया।
महिला कर्मचारी एवं महिला परिजनों से अध्यक्षा सेक्रो शिखा सिंह एवं सेक्रो सदस्या अनुप्रिया गर्ग ने व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निदान किया।
‘रेल मिलाप’ कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल चेक-अप तथा ग्रीवेंस कम सेफ्टी काउंसलिंग कैम्प का आयोजन प्रात:10 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसका लाभ रेल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने उठाया। कार्यक्रम में उक्त अधिकारियों के अलावा वरि.मंडल विद्युत इंजीनियर (सा) विवेक पटेल, मंडल इंजीनियर -।। शशांक शेखर तथा अन्य रेल अधिकारीगण एवं पूर्व मंडल समन्वय द.पू.म.रे.म.का. डी. विजय कुमार, द.पू.म.रे.अ.पि.व एसो के अध्यक्ष एच.प्रसादा राव एवं अ.भा.अ.जा/अ.ज.जा एसो.के सचिव वाई.के.महोलिया तथा भारी संख्या मे रेल कर्मचारी उनके परिजन उपस्थित रहे।


