रायपुर

वित्त ने 21 तक नए बजट प्रस्ताव मांगा, केवल 5 प्रतिशत वृद्धि कर सकेंगे विभाग
16-Nov-2025 7:44 PM
वित्त ने 21 तक नए बजट प्रस्ताव मांगा, केवल 5 प्रतिशत वृद्धि कर सकेंगे विभाग

नया बजट छत्तीसगढ़ अंजोर विजऩ 2047 आधारित होगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। वित्त विभाग ने 2026-2027 के  लिए नए बजट के लिए नए सिरे से प्रस्ताव मांगा है। सभी विभागों को भेजे पत्र में 21 नवंबर तक प्रस्ताव अंतिम रूप से मांगे गए हैं।वित्त विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि नवीन व्यय के मद को बजट प्रस्ताव में पृथक से भेजे जाएं। राजस्व  एवं पूंजीगत व्यय का सही वर्गीकरण दर्शाया जाए। बजट प्रस्ताव  लघु, मध्यम व दीर्घकालिक लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए परिणाम आधारित बजट तैयार करें। विभाग विशेष रूप से यह सुनिश्चित कर ले कि विभागीय योजनाएं छत्तीसगढ़ अंजोर विजऩ 2047 तथा सतत विकास लक्ष्यों (2030) की पूर्ति में सहायक हो। इन लक्ष्यों के पूर्ति के लिए विभाग आवश्यकतानुसार नवीन योजनाओं को भी प्रस्ताव में शामिल करें।  वास्तविक लेखा, पुनरीक्षित अनुमान तथा बजट अनुमान के बीच यदि उल्लेखनीय अंतर आता है, तो कारण स्पष्ट करते हुए पृथक से स्पष्टीकरण टीप संलग्न करना होगा।आवश्यकतानुसार संख्यात्मक जानकारी जैसे अधिकारियों/कर्मचारियों की संख्या, मूल वेतन, महंगाई भत्ता आदि दी जाए ताकि प्रस्तावित राशि का औचित्य सिद्ध हो सके। सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के व्यक्तिगत स्वत्वों की गणना वास्तविक आवश्यकता के आधार पर की जाए। विभागों से कहा गया है कि प्रस्तावों का परीक्षण कर वर्ष 2026-2027 के बजट अनुमान चालू वर्ष 2025-2026 के बजट से का अधिकतम 5 प्रतिशत वृद्धि करते हुए  तैयार किया जाए। यह वर्ष 2024-2025 के वास्तविक व्यय तथा 2025-2026 के पुनरीक्षित अनुमान के आधार पर ही हो।

 महंगाई भत्ता 62त्न तक प्रस्तावित: नए वेतन आयोग की प्रक्रिया के बीच वित विभाग ने 2026-27 के नए बजट अनुमान में महंगाई भत्ता मद में  62 प्रतिशत अनुमानित प्रावधान रखा जाए। ज्ञात हो कि अगले 18 माह तक आयोग की कार्रवाई चलेगी। ऐसे में अगले वित्त वर्ष में सरकार को डीए देना होगा।


अन्य पोस्ट