रायपुर

मोदी-शाह आ रहे, अगले पखवाड़े भर शहर में सघन जांच
16-Nov-2025 7:43 PM
मोदी-शाह आ रहे, अगले पखवाड़े भर शहर में सघन जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। आईजी अमरेश मिश्रा ने एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के साथ राजधानी जिले के समस्त एएसपी सीएसपी डीएसपी एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली।

बैठक में  मिश्रा ने  वर्षान्त के मद्देनजर लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने, लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का भी जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये । इसके साथ ही लंबित अपराधों का जल्द से जल्द विवेचना पूर्ण कर  न्यायालय में  चालान पेश करने कहा । साथ ही मासांत रायपुर आ रहे पीएम मोदी,एचएम शाह व डी/आईजी कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा संबंधी अन्य समस्त महत्वपूर्ण पहलुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लगातार जिले में समस्त होटल, लॉज एवं ढ़ाबा की चेकिंग एवं नाकेबंदी के लिये कहा गया। साथ ही रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में बाहरी व्यक्तियों को बारिकी से तस्दीक करने कहा ।

इसके साथ ही विजिबल पुलिसिंग पर जोर देने, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय - समय पर विशेष अभियान चलाकर इनकी चेकिंग करने कहा गया। बीएसयूपी कॉलोनी एवं स्लम इलाके में पुलिसिंग को बढ़ाने लोगों को अपराध छोड़ नशामुक्ति की ओर प्रेरित करने काम करने के लिए निर्देशित किया।

व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी./कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने के भी निर्देश दिये गये।

पीडि़त पुलिस के चक्कर में, अपराधी मुंबई में एैश कर रहे

कल की क्राइम रिव्यू मीटिंग में यह बात प्रमुखता से सामने आई कि थानों में कुछ केस के अपराधी महीनों सालों से फरार हैं। इनमें रोहित  तोमर के अलावा, हत्या, लूट, चाकूबाजी, रेप के भी आरोपी फरार घूम रहे हैं। पीडि़त थानों के चक्कर लगा रहे हैं, और अपराधी दिल्ली-मुंबई की सैर कर रहे हैं। अब इस लापरवाही पर   मीटिंग में ऐसे पेंडिंग मामलों पर एक्शन के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आजाद चौक थाने में चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने वाला सरफराज फारार।पुलिस इसे ढूंढ नहीं पा रही और ये मुंबई-दिल्ली की सैर कर रील्स सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। सरफराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर पांच लोगों को चाकूओं से वार कर अधमरा कर दिया था। घायल डर के साय में जी रहे हैं और अपराधी मजे से भारत भ्रमण कर रहा है।

दूसरा मामला भी आजाद चौक थाने का ही है। रायपुर के हार्डवेयर कारोबारी विरेंद्र जायसवाल ने अपने यहां काम करने वाली 25 साल की युवती के साथ कार में दुष्कर्म किया। उसे जान से मारने और रेप की खबर फैला देने का डर दिखाकर कई बार इसी तरह संबंध बनाए। लडक़ी ने अब इसकी शिकायत थाने में दी मगर पुलिस ने एक स्पताह बीतने के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। युवती ने बताया कि कारोबारी उसे केस करने के बाद लगातार धमका रहा है। वो थाने के चक्कर लगा रही मगर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।  फरार आरोपियों को पकडऩे का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार से पुलिस की नई कवायद, अपराधियों को रोजगार दिलाएगी

छत्तीसगढ़ में पहली बार रायपुर पुलिस नया प्रयोग करने जा रही है। अपराधों के विश्लेषण के बाद पुलिस का मानना है कि कई घटनाएं नशे की वजह से हुई हैं। इससे राजधानी जिले में नशे में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस अब युवाओं से नशे की लत छुड़ाएगी और उन्हें रोजगार भी दिलवाएगी। इसके लिए समाज कल्याण विभाग के साथ मिलकर रायपुर पुलिस यह नई पहल  करने जा रही है। जिले के हर थाना क्षेत्र में नशे में अपराध करने वालों की लिस्ट तैयार हो रही है। अभी  पुलिस के पास 100 लोगो के नाम हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो ड्रग तस्करी से जुड़े हैं। इसके लिए पुलिस ड्रग एडिक्टस के परिवारों से मिलेगी। नशे की लत छुड़वाकर अपराध कम करने की कोशिश होगी। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि कल सोमवार से  नई कवायद शुरू होने जा रही है।


अन्य पोस्ट