रायपुर

महिला से 5.40 लाख की ठगी, अब जान से मारने की धमकी भी
16-Nov-2025 7:42 PM
 महिला से 5.40 लाख की ठगी, अब जान से मारने की धमकी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 नवंबर। संतोषी नगर निवासी पुष्पा उर्फ डॉली नामदेव से रोजगार और मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठगी का शिकार हुई महिला के आवेदन पर पुलिस ने राजू बाघ के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक पुष्पा नामदेव बताया कि उसकी जान-पहचान  वर्ष 2024 में राजू बाघ से हुई थी। राजू उस समय मोती नगर सामुदायिक भवन के पास सब्जी का ठेला लगाता था। इसी दौरान उसने स्वयं को अपना सहारा जन सेवा कल्याण समिति नाम की संस्था का संचालक बताकर महिला को रोजगार देने एवं मुनाफा बांटने की बात कही। संस्था की सदस्यता और निवेश के नाम पर उसने पुष्पा से 7 लाख रुपये ऑनलाईन व नगद लिए। शुरूआत में भरोसा दिनाले के लिए उसने लाभ की कुछ राशि वापस भी किए।  जिसके बाद पुष्पा उसके झांसे में आ गई।  बाद में राजू बाघ अचानक घर खाली कर फरार हो गया और मोबाइल फोन भी बंद कर लिया। जब महिला ने संस्था की  की जानकारी ली तो पता चला कि संस्था किसी प्रकार का रोजगार प्रशिक्षण या वैध मुनाफा देने का कार्य नहीं करती। शिकायत में कहा गया है कि राजू बाघ ने कई अन्य लोगों से भी इसी प्रकार ठगी की है।

दिसम्बर 2024 में दोनों के बीच राशि के संबंध में इकरारनामा भी हुआ था। जिसमें राजू बाघ ने 5,40,000 रुपये बकाया होने का बताया था। इसके बाद भी उसने पैसे वापस नहीं किया। पैसा मांगने पर गाली गलौज कर पैसा नहीं दूंगा। कहकर धमकाने लगा। शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 318-4, 296, 351-2 का अपराध दर्ज किया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट