रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 नवंबर। राजधानी एवं आसपास के इलाके में बीते दो दिनों के भीतर अलग-अलग जगहों पर चोरी, मारपीट, गाली-गलौज व की घटनाएँ सामने आई हैं। पुलिस ने मामलों की जांच में जुटी है।
महादेवघाट में चाय दुकान का शटर उखाडक़र चोरी
डीडी नगर पुलिस के मुताबिक विसर्जन कुंड के पास महादेवघाट रायपुरा में रहने वाली भरती बाई रिग्वी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 नवंबर की रात 10 बजे उनका बेटा दुकान बंद कर घर आया था। अगली सुबह करीब 6 बजे जब वह दुकान पहुँचीं, तो शटर उखड़ा हुआ मिला जबकि ताला लगा था। दुकान से सिगरेट के पैकेट, पान-मसाला और गल्ले से नगदी चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उधर माना कैम्प इलाके में केटरिंग व्यवसायी जितेन्द्र के साथ देर रात मारपीट और गाली-गलौज हो गई। घटना 16 नवंबर की रात करीब 2.40 बजे की है। जब ब्लॉक के नीचे कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। जितेंद्र ने बालकनी से टोका तो युवक उनके कमरे का दरवाजा-खिडक़ी लात मारकर तोडऩे लगे। नीचे आने पर उन्होंने जितेंद्र का कॉलर पकड़ा और गालियां दीं।
जितेंद्र के कर्मचारी समर दास, गगन और अमित दीप उन्हें बचाने पहुंचे, तो युवक ने उनके साथ हाथ-मुक्का और नुकीली वस्तु से मारपीट की। समर को सिर, हाथ में चोट आई। अमित दीप के नाक और आंख के पास चोटें आईं। विवाद के बाद लडक़े वहां से भाग गए। आसपास के लोगों ने उनक नाम अभी सिंह ठाकुर, साहिल साहू और अभिषेक मंडावी बताए गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ग्राम कोटा के सरपंच चुड़ामन ने सतीश साहू के खिलाफ गाली-गलौज, धमकी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
14 नवंबर की रात 9.30 बजे सरपंच चुड़ामन अपने साथी मेघनाथ निर्मलकर के साथ कबीर डेली नीड्स दुकान पहुंचे थे। वहां पहले से खड़े सतीश साहू ने सरपंच को देखकर अभद्र शब्द कहे। मना करने पर उसने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्का से हमला किया। जिससे सरपंच के सिर और उंगलियों में चोट आई। पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं को अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
कोटा में युवक पर चाकू से हमला, पैसे मांगने पर विवाद
मोतिलाल नगर निवासी एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। अमर ने बताया कि वह 14 नवंबर की रात 9.45 बजे समोसा लेकर घर लौट रहा था। स्टेडियम राशन दुकान के पास आरोपी राहुल कुमार बैठा था, जिसने उससे समोसा ले लिया और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपी ने गंदी-अश्लील गालियां दीं और फिर अपने पास रखी नुकीली वस्तु से जांघ व कमर पर वार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।


