रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। एसएसपी रायपुर और टीआई पुरानी बस्ती को धमकाने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डा राज शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। तत्कालीन थाना प्रभारी पुरानी बस्ती योगेश कश्यप की रिपोर्ट पर दर्ज किया है। कश्यप ने गाली गलौज,जान से मारने की धमकी और शासकीय कर्मचारी को धमकी देने की धाराओं में दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर एसएसपी रायपुर और तात्कालिक टीआई पुरानी बस्ती का नाम लेकर धमकी दी थी।
इससे पहले शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर को कोर्ट ने 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुरानी बस्ती पुलिस ने कोर्ट में और रिमांड पर लेने की जरूरत नहीं बताई। पुलिस ने कहा कि उससे पांच दिन में हुई पूछताछ में उसके गैरकानूनी कारोबार को लेकर काफी जानकारी मिली है जिसके आधार पर जांच छानबीन की जा रही है। वीरेंद्र की ही सूचना पर फरारी काट रहे उसके छोटे भाई रोहित तोमर की पड़ताल के लिए पुलिस की टीमें रवाना की गई है।
गृहमंत्री दूसरे दिन भी बिफरे: शेखावत की पुलिस की धमकियों पर डिप्टी सीएम गृह विजय शर्मा ने दूसरे दिन भी तीखा पलटवार किया है। शेखावत ने कल वीडियो मैसेज जारी कर पुलिस के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन, और उन्हें एसएसपी , एएसपी के घर घुसाने की बात कही थी।
गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि धमकीबाजों के साथ पुलिस अपना काम करेगी। कोई भी सामाजिक संस्था अच्छे काम के लिए होती है। अपराधियों के पीछे खड़े होने के लिए नहीं। अपराधी, अपराधी ही होता है। हरेक अपराधी किसी न किसी समाज का है। हर अपराधी के पीछे कोई समाज खड़ा हो जाएगा तो क्या काम होगा। समाज कैसे चलेगा। इसमें क्या ग़लत हुआ है, इतनी ज्यादा धाराएं लगीं हैं तो कार्रवाई हुई है।


