रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। राजधानी रायपुर की एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज में पाँच लाख रुपए और कार की मांग कर मानसिक प्रताडऩा का गंभीर आरोप लगाया है। गुडिय़ा विश्वास ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। गुडिय़ा विश्वास, जो वर्तमान में माना कैंप स्थित अपनी बहन के साथ रहती हैं, ने बताया कि उनकी शादी 18 अप्रैल 2025 को अभिजीत विश्वास से हुई थी। शादी के बाद शुरू में एक माह तक संबंध सामान्य रहे, लेकिन इसके बाद पति अभिजीत विश्वास, सास सुजाता विश्वास, ससुर असीमचंद्र विश्वास, मामा-ससुर भास्कर मंडल और नानी-सास सुशीला मंडल उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करते थे। पीडि़ता के अनुसार, ससुराल पक्ष ने उसके पिता से दहेज में पाँच लाख रुपए और एक कार की मांग की। नहीं देने पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और मानसिक प्रताडऩा का सामना करना पड़ा। प्रताडऩा के कारण बीमार हुई पीडि़ता को ससुरालवालों ने मायके भेज दिया और बाद में उसके खिलाफ महिला थाना में झूठा आवेदन भी दे दिया कि वह घर छोडक़र चली गई है।
रायपुर में रहने के दौरान भी पति शराब के नशे में मारपीट और गाली-गलौज करता था। इससे पहले भी पीडि़ता ने 12 सितंबर 2025 को महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जहां दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई गई थी, लेकिन समझौता नहीं हो सका। अब गुडिय़ा विश्वास ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


