रायपुर

बाल दिवस पर साइबर जागरूकता शिविर
15-Nov-2025 7:18 PM
बाल दिवस पर साइबर जागरूकता शिविर

रायपुर, 15 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर अनुपम गार्डन में साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षक संतोष कुमार साहू ने लोगों को बताया कि, किसी को भी अपने अकाउंट की ओटीपी, एटीएम पिन, पासवर्ड, फ्रॉड कॉल से सावधान रहने की जानकारी दी । साथ ही शारीरिक और मानसिक तनाव से दूर रहेने के लिए योगाथान का आयोजन किया गया।  जिसमें छोटे छोटे बच्चों, युवा वर्ग और अनुभवी सीनियर सिटीजन सभी उपस्थित रहे। डॉक्टर रोहित साहू , प्रोफेसर प्रीति सतपथी ने बताया कि स्वास्थ्य ही असली धन हैं, सेहत से बढक़र कुछ नहीं, इस कार्यक्रम में प्रेम भाई, डोलाराम, बीएसएनएल अधिकारी सरोज, देवकुमार, लेखापाल कविता देवांगन, समाजसेवी गणेश अग्रवाल, लालिता, रूखमणि, सपना शीतल, श्रेया आदी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट