रायपुर
सील करते ही बकाया टैक्स का नगद भुगतान किया
15-Nov-2025 7:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 नवंबर। निगम जोन 4 की टीम ने अंतर्गत बड़े बकायेदार पर कड़ी कार्रवाई की । बकाया राजस्व वसूली अभियान में वार्ड 57 के क्षेत्र में बकायादार भवन स्वामी श्री हुंडरज माल द्वारा वर्ष 2023-24 से 2025-26 तक की बकाया राशि रु 205516/- के बकाये संपत्तिकर की राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर सील किया।सीलबंदी की कार्यवाही के दौरान बकायेदार भवन स्वामी द्वारा रूपये 205516 के सम्पूर्ण बकाये का तत्काल नगद भुगतान कर दिया। यह कार्रवाई सहायक राजस्व अधिकारी अमरनाथ साहू, राजस्व निरीक्षक ऋषि परोच, सहायक निरीक्षक कौशिक राम साहू मनहरण निषाद, शेख जुनैद, प्रणय ठाकुर सहित कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


