रायपुर

जिला साहू संघ का युवक युवती परिचय सम्मेलन 23 को
15-Nov-2025 7:17 PM
जिला साहू संघ का युवक युवती परिचय सम्मेलन 23 को

रायपुर, 15 नवंबर। शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा युवक युवती परिचय सम्मेलन 23 नवम्बर  को संतोषी नगर , कर्मा धाम में होगा। साथ ही जीवन साथी पत्रिका का विमोचन भी होगा। यह जानकारी देते हुए शहर जिला साहू संघ रायपुर के संगठन सचिव अश्वनी साहू ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में  युवक युवती अपना परिचय देने का अवसर मिलेगा । इसके माध्यम से कई रिश्ते  जुड़ते हैं ।


अन्य पोस्ट