रायपुर

बिहार में जीत, रायपुर में भाजपा का जश्न
14-Nov-2025 8:59 PM
बिहार में जीत, रायपुर में भाजपा का जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। बिहार चुनाव में  भाजपा नीत एनडीए की बड़ी जीत पर रायपुर में भी भाजपा नेताओं ने ठाकरे परिसर, और एकात्म परिसर में आतिशबाज़ी , ढोल की थाप पर जश्न मनाया। इन चुनावों में दो डिप्टी सीएम, सांसद, विधायकों समेत दर्जनों पदाधिकारी बिहार के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार और बूथ प्रबंधन में सक्रिय रहे थे। इस मौके पर विधायक सुनील सोनी, प्रदेश महामंत्री नवीन मारकण्डेय, कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, सह मंत्री प्रितेश गांधी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,शहर अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर,का प्रवक्ता अमित चिमनानी,उज्ज्वल दीपक, जिला महामंत्री अमित मेशरी,गुंजन प्रजापति, संजू नारायण सिंह ठाकुर सहित महिला नेत्रियां मौजूद रहीं। सबने लड्डूओं से एक दूसरे का मुंह मीठा किया।

वहीं पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन में सन्नाटा रहा।

बिहार विकास के लिए फिर आगे बढ़ेगा-साव

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा-पीएम मोदी  के नेतृत्व में बिहार और देश एक बार फिर आगे बढ़ेगा।यह ऐतिहासिक परिणाम है। बिहार की जनता ने सभी हथकंडों को धत्ता बताकर विकास और सुशासन पर भरोसा किया है। डबल इंजन की सरकार पर भरोसा किया है। बिहार की जनता को बहुत बधाई।

प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज ने बिहार चुनाव में एन डी ए की प्रचंड जीत के लिए  बिहार के मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मतदाताओं ने जाति एवं संप्रदाय से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा किया है। श्री बजाज ने कहा कि राष्ट्रवाद की चुनावी बयार बिहार से दक्षिण के राज्यों में चलेगी।

अब बिहार में विकास की राजनीति -शर्मा

रायपुर, 14 नवंबर। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के शुरुआती रुझानों से यह साफ जाहिर होता है कि अब जंगलराज का दौर बीत चुका है। आज की तारीख में प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है, जिसे सिर्फ विकास की राजनीति ही रास आती है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में विकास की राजनीति के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अब राज्य की जनता जंगलराज के दौर को नहीं चाहती है। जंगलराज के शासन को काफी लंबे समय तक जनता झेल चुकी है। अब जनता ने यह सुनिश्चित किया है कि वह दौर राज्य में वापस नहीं आना चाहिए।

यह प्रो इंकंबेंसी का उदाहरण-ओपी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा यह सिर्फ एनडीए की बढ़त ही नहीं आंधी और सुनामी भी है. बिहार की जनता ने एनडीए को आशीर्वाद दिया. एनडीए विकसित भारत की नींव डाल रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भी समझ रही हैं कि भाजपा और उनके सहयोगियों की सरकार बेहतर हैं. भाजपा और एनडीए को आशीर्वाद मिल रहा है. वहां सुशासन स्थापित किया जा रहा है. कांग्रेस के वोट चोरी वाले अभियान को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस डूबती नांव हैं. महागठबंधन को जनता ने महठगबंधन करार दिया है. उनकी पार्टी के लोग अपनी जान बचाने इधर उधर भाग रहे हैं। इन्हें देश की जनता सबक सिखा रही है। जनता के बीच ये लोग नकारात्मक एजेंडा लेकर जाते हैं, अनर्गल आरोप लगाते हैं, जिसका जवाब जनता दे रही हैं। यह प्रो इंकंबेंसी का उदाहरण है।

डबल इंजन की सरकार पर मुहर- देव

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि बिहार के नतीजे डबल इंजन की सरकार के पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल में वहां का जो विकास और सुशासन की व्यवस्था और भयमुक्त वातावरण की ओर इंगित करते हैं। सुशासन, विकास और सौहार्द्रता पर बिहार की जनता ने अपनी मुहर लगाई है, डबल इंजन की सरकार पर उसने विश्वास व्यक्त किया है, सरकार के द्वारा किए गए विकास पर विश्वास किया है। श्री देव ने बिहार के कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन की शानदार जीत के लिए श्री नबीन को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बिहार की चुनावी कमान सम्हालने वाले छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों ने इस चुनाव में जिस पुरुषार्थ का परिचय दिया, उलका भी सुपरिणाम राजग की पराक्रमी विजय के रूप में सामने आया है।

ज्ञानेश कुमार को जीत की बधाई-भूपेश

रायपुर,14 नवंबर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के नतीजे पर अलग की अंदाज में प्रतिक्रिया दी है, और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है।भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई।आपने बहुत मेहनत की। 64 लाख मतदाताओं के नाम काटे। 16 लाख नए मतदाताओं ने आवेदन किया आपने 21 लाख नए नाम जोड़ लिए।धांधली पर धांधली। बेहिसाब धांधली। भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।

कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुनील आनंद शुक्ला ने कहा कि चुनाव आयोग ने सत्तापक्ष से मिलकर चुनाव लड़ा।मॉडल कोड के बावजूद महिलाओं को 10,000 ट्रांसफर कर मतदाताओं को अपने पक्ष में किया गया।बिहार में एसआईआर  से लाखों वोट काटे गए। बिहार चुनाव के नतीजे लोकतंत्र की हत्या का जनाजा है।


अन्य पोस्ट