रायपुर

हाइवा ड्राइवर से 32 सौ लूटने वाला हिस्ट्रीशीटर दो साथियों के साथ गिरफ्तार
14-Nov-2025 8:42 PM
हाइवा ड्राइवर से 32 सौ लूटने वाला हिस्ट्रीशीटर दो साथियों के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 नवंबर। हाइवा ड्राइवर और कंडक्टर से 3200 रूपए लूटने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित 3 लूटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। ढालेन्द्र कुमार साहू ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया था । उसके मुताबिक 7 नवंबर को रात्रि करीब 12.10 बजे वह अपनी हाईवा  में रेती भरकर रायपुर पंडरी  दुर्गा नगर में खाली करने के लिए आया था। जहां पर तीन लडक़े थे। जो किसी बात को लेकर ढालेंद्र, उसके कन्डक्टर से गाली गलौच करने लगे।  ड्राइविंग केबिन में प्रवेश कर चाबी निकाल कर दोनों से  मारपीट कर ट्रक में रखे हथौड़ी से  मारने की धमकी दे केबिन में रखी नगदी रकम एवं मोबाईल फोन को लूट कर भाग गये। इस रिपोर्ट पर देवेन्द्र नगर पुलिस  धारा 115(2), 296, 309, 324(4), 351(2) दर्ज कर तलाश कर रही थी। इसमें घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही.  फुटेजों की  पड़ताल के साथ  मुखबीर भी लगाए।

 इसी दौरान आरोपियों की पहचान नंदन राय उर्फ नंदा, सुजल विभार उर्फ सोनू एवं हर्षित ताण्डी के रूप में कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की नगदी रकम 3,200/- रूपये, हाईवा वाहन की चाबी तथा हथौड़ी जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। इनमें से नंदन राय उर्फ नंदा थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर है उसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक एक्ट एवं मारपीट के लगभग आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।


अन्य पोस्ट