रायपुर
कुनकुरी मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए 359 करोड़ स्वीकृति
13-Nov-2025 7:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 नवंबर। वित्त विभाग ने जशपुर के कुनकुरी में स्थापित होने वाले नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 359 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है। राज्य शासन द्वारा इस महाविद्यालय के लिए 60 पदों की स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है। अब भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो जाने से कार्यवाही में तेजी आएगी। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राशि स्वीकृत होने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि यह निर्णय क्षेत्र के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ-साथ शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी नई दिशा प्रदान करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


