रायपुर

सडक़ पर कट मारने से मना करने पर कार चालक से विवाद, लोन का पैसा मांगने पर रिकवरी एजेंट को थप्पड़ मारा
13-Nov-2025 7:52 PM
सडक़ पर कट मारने से मना करने पर कार चालक से विवाद, लोन का पैसा मांगने पर रिकवरी एजेंट को थप्पड़ मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 नवंबर। बीती रात सडक़ पर कट मारकर गाड़ी चलाने से मना करने, रिकवरी एजेंट से ईएमआई का पैसा मांगने और परिवाररिक बात पर मारपीट की घटनाएं सामने आई है। मामले में पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।

तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक आस्क रेसीडेंसी पुरानी बस्ती निवासी मेडिकल स्टूडेंट अंचित्य तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात वह अपनी कार सीजी 04एनयू 8382 से अपने दोस्त दीपक जांगिड के साथ खाना खाने बलवीर ढाबा अग्रसेन चौक के पास गया था। जहां पीडब्लूडी ओव्हर ब्रीज के पास उसे पीछे से आ रही कार ने कट मारा जिसे गाड़ी की लाईट देने पर आगे रूकने को कहा गया। तब कार सीजी25बीएच 5978 के चालक ने उद्योग भवन के पास रूकवाकर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसने कालर पकडकर हाथ मुक्के से मारने लगा। उसी समय पीछे से कार सीजी 07सीवी1211 में सवार दो लडक़े आये और क्यो बहस कर रहे हो कहकर तीनो एक राय होकर मारपीट कर फरार हो गए।

उधर उरला में उरला फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी से अजय सोनी ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इसकी शिकायत मिथलेश ने पुलिस को दी। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह इंडिया सेल्टर फाईनेस कारपोरेशन शंकर नगर ब्रांच में के्रडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

अजय सोनी निवासी फाईनेस कंपनी से 12-03-2025 को कंपनी से होम लोन फाइनेंस कराया था। जिसका प्रतिमाह ई एम आई 12931 रूपय देना तय हुआ था। इसके बावजूद अजय सोनी टाल मटोल करते रहता था। बुधवार को कंपनी के सेल्स मैनेजर निलेश प्रधान अजय सोनी के घर के सामने आये और अजय सोनी को आवाज देकर घर के बाहर बुलाकर ई एम आई पटाने के लिए कहा गया तो अजय सोनी ने उसके साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्के से मारपीट कर दी।

इधर बजरंगनगर में रहने वाली पुस्तकला ने आजाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात अजय कन्नौजे तथा जेठ संजय कन्नौजे के बीच घर मे दो महिलाओं को रहने के लिए लेकर आया था। अजय कन्नौजे के विरोध करने उसके बड़े भाई के साथ हाथापाई हो गई। इस बीच संजय ने लोहे की पटटी से हमला कर चोट पहुंचाया। पुलिस ने शिकायत पर अलग-अलग मामले में धारा 296, 225-2, 351-2, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट