रायपुर

ट्यूशन से लौट रही छात्रा से आईफोन लूटा
13-Nov-2025 7:51 PM
ट्यूशन से लौट रही छात्रा से आईफोन लूटा

रायपुर, 13 नवंबर। टैगोर नगर में ट्यूशन से लौट रही एक छात्रा से अज्ञात बदमाश ने आईफोन लूट लिया।  कोतवाली पुलिस के अनुसार वल्लभ नगर में रहने वाली मोह याकूब गनी ने बताया कि बेटी अलफिया गनी रोज की तरह 12 नवंबर को शाम करीब 6:35 से 6:45 बजे के बीच टैगोर नगर के पास ट्यूशन पढक़र घर लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक पीछे से आया और हाथ में पकड़े आईफोन 13 को झपट्टा मारकर फरार हो गया। वारदात के बाद उसने चीख पुकार मचाई। लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था। छात्रा हमलावर की बाइक का नंबर या उसका हुलिया तक नहीं देख पाई। मोबाइल की कीमत 30 हजार बताई गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।


अन्य पोस्ट