रायपुर

सीएम हाऊस में जनदर्शन: साय ने रमन को श्रवण यंत्र, पूनम को छात्रवृत्ति दें चिंता से मुक्त किया
13-Nov-2025 7:50 PM
सीएम हाऊस में जनदर्शन: साय ने रमन को श्रवण यंत्र, पूनम को छात्रवृत्ति दें चिंता से मुक्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 नवंबर। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज जनदर्शन में दौरान रायपुर के ब्राह्मणपारा वार्ड निवासी रमन निर्मलकर को श्रवण यंत्र सौंपा।

जनदर्शन में पहुँचे श्री निर्मलकर ने बताया कि बीते कुछ समय से उनकी श्रवण क्षमता पूरी तरह समाप्त हो गई है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे श्रवण यंत्र खरीद नहीं पा रहे थे। उनकी समस्या सुनकर मुख्यमंत्री श्री साय ने फौरन ही उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया।  रमन ने कहा कि मुझे फिर से सुनने की क्षमता वापस मिल गई है। मुख्यमंत्री जी ने मेरी समस्या को तुरंत समझा और मदद की, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।

पूनम को  अब विशेष विद्यालय में मिलेगा शिक्षण और छात्रवृत्ति इससे पहले जनदर्शन की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री ने रायपुर के तेलीबांधा की रहने वाली 11 वर्षीय बिटिया पूनम से भेंट की। पूनम की माता ने मुख्यमंत्री श्री साय को बताया कि वह सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रही है और बातचीत करने में भी असमर्थ है। उन्होंने बताया कि इस चुनौती के बावजूद पूनम अपने पैरों से बहुत सुंदर चित्र बनाती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने पूनम की माता को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं, आपको बिटिया के लिए किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने पूनम बिटिया की पढ़ाई की उचित व्यवस्था के लिए उसे विशेष विद्यालय में भर्ती कराने और छात्रवृत्ति प्रदान करने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट