रायपुर

सभी पेंशनरों को मिले ई-पेंशन कार्ड, महासंघ की मांग
12-Nov-2025 5:55 PM
सभी पेंशनरों को मिले ई-पेंशन कार्ड, महासंघ की मांग

रायपुर, 12 नवंबर। पेंशनर्स महासंघ, ने  आज संचालक, कोष एवं लेखा और संचालक, पेंशन संचालनालय को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि राज्य के सभी पेंशनरों को ई-पेंशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए तथा इसे अनिवार्य रूप से ई-कोष लाइट ऐप में अपलोड किया जाए। छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने बताया कि वित्त विभाग के वित्त निर्देश 28/2018 के तहत पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु आभार ऑनलाइन पेंशन सिस्टम लागू किया गया है, जिससे पेंशनरों को काफी सुविधा मिली है। इसके अतिरिक्त ई-कोष लाइट एप के माध्यम से पेंशनरों को अपनी पेंशन संबंधी जानकारी प्राप्त करने का सरल माध्यम भी उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि इस एप में पेंशनरों के लिए जीपीओ ऑर्डर, पीपीओ ऑर्डर, ई-पेंशन कार्ड तथा बैंक कवरिंग लेटर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज डाउनलोड हेतु अपलोड किए जाने का प्रावधान है, परंतु देखा गया है कि अनेक पेंशनरों के ई-पेंशन कार्ड अब तक अपलोड नहीं किए गए हैं, जिससे उन्हें यह कार्ड प्राप्त नहीं हो पा रहा है। नामदेव ने यह भी कहा कि पेंशनर जब जिला कोषालय अधिकारी से संपर्क करते हैं, तो उन्हें आहरण संवितरण अधिकारी  से ई-पेंशन कार्ड ऑनलाइन जनरेट कराकर भिजवाने को कहा जाता है। यह प्रक्रिया जटिल है और पेंशनरों के लिए कठिनाई का कारण बन रही है।


अन्य पोस्ट