रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 नवंबर। दीपावली के बाद गिरावट और पिछले एक सप्ताह तक कुछ स्थिर रहने के बाद आज सप्ताह के पहले दिन सोने चांदी के भाव बढ़े। सोमवार को सराफा बाजार तेजी और शाम तक कीमतों में और उछाल के संकेत के साथ खुला। सुबह सोना 126000 रूपए तोला और चांदी 155400 रूपए किलो पर रहा।
इससे पहले बीते 3 तारीख सोमवार को सोना 125000,और चांदी 153000 रूपए से शुरू होकर शुक्रवार को 124000 और चांदी 152200 रूपए पर बिकी। मंगलवार को दोनों धातुओं की कीमते गिरीं। सोना 123700और चांदी 149800 पर बिकी। गुरुवार शुक्रवार को कीमतों में कुछ तेजी दर्ज की। और दो दिन के अवकाश के बाद आज सुबह सोने में ?1200 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 2000 प्रति किलोग्राम की उछाल रही। शाम तक और बढऩे के आसार हैं ?। इस तेजी पर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि यह अमेरिका में नौकरियों में लगी रोक (शट डाउन) हटने से रोजगार के अवसर बढऩे को देखते हुए वैश्विक बाजार में तेजी का असर है।


