रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 नवम्बर। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर गए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों मुख्यमंत्रियों ने परस्पर सहयोग एवं विकास के अनुभव साझा किए।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में राज्यों की साझी भागीदारी और आपसी अनुभवों का आदान-प्रदान अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचार और सुशासन के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस योगदान दे रही हैं। मुख्यमंत्री साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बस्तर की लोककला और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक गौरव पर आधारित बस्तर आर्ट तथा बस्तर दशहरा की कॉफी टेबल बुक भेंट की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने भविष्य में गुजरात और छत्तीसगढ़ के बीच विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग को और सशक्त करने पर सहमति व्यक्त की। इसके बाद सीएम साय ने पटेल के साथ उनके सीएम-बोर्ड, सीएम जन शिकायत सिस्टम, और गुजरात की निवेश नीति पर प्रेजिटेंशन देखा। साय ने गांधी नगर स्थित ग्लोबल स्किल कॉलेज नैमटेक का भ्रमण किया। सीएम दोपहर को साबरमति रिवरफ्रंड का निरीक्षण किया। साय कल केवडिय़ा जाकर लौह पुरूष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।


