रायपुर

कुछ को एक माह तो कुछ को 3 माह से महतारी वंदन की राशि नहीं मिल रही
10-Nov-2025 6:57 PM
कुछ को एक माह तो कुछ को 3 माह से महतारी वंदन की राशि नहीं मिल रही

उपराष्ट्रपति के हाथों अंतरित राशि भी नहीं मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 नवंबर। महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें राशि अंतरित नहीं हो रही है। कुछ को तीन महीने से और कुछ को नवंबर की राशि नहीं मिली है। नवंबर की यह किश्त, राजनांदगांव से उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने बटन दबाकर अंतरित किया था।

महिलाओं का कहना है कि विभागीय वेबसाइट पर चैक भी नहीं कर पा रहीं हैं।  वेबसाइट बंद रहता है। कुछ ने बताया कि उन्हें केवायसी अपडेट का मैसेज आ रहा है, इसके लिए साइट खोलने पर वह ओपन नहीं हो रहा है। साइट में फरवरी 24 की ही जानकारी से संबंधित साइड विंडो खुलती है। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग के रायपुर पूछताछ केंद्र (कंट्रोल रूम) का नंबर 7247753212 भी  स्विच ऑफ बताता है।

  बता दें की छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गयी महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 69 लाख से अधिक पात्र महिलाओं को हर माह 1-1000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जा लेकिन अभी हाल ही में रिपोर्ट के मुताबिक 4.18 लाख महिलाओ ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं पूरा करवाया है, इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलो को निर्देश दिया है की जितने भी आंगनववाड़ी कार्यकर्ता हैं उन सभी को सभी महिलाओ के घर घर जाकर केवाईसी पूरी करेगी ! ये कार्यकर्ता भी नहीं आ रहीं।


अन्य पोस्ट