रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 नवंबर। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजयशंकर मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए तीन माह का समय बढ़ाने की मांग पर कहा है कि कांग्रेस के लोगों ने प्रदेश के अनेक विधानसभा क्षेत्रों में गलत ढंग से मतदाताओं के नाम जुड़वाए हैं और कांग्रेस के संरक्षण में कई मतदाताओं के दो-दो, तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों में नाम जोड़े गए हैं। इतना ही नहीं, एक ही विधानसभा क्षेत्र के दो-दो बूथ में कांग्रेस के लोगों ने नाम जुड़वाए हैं। डॉ. मिश्रा लंबे समय से भाजपा की चुनाव आयोग से संबंधित समिति के संयोजक भी रहे हैं। डॉ. मिश्रा ने सोमवार को एकात्म परिसर में आहूत प्रेस ब्रीफ में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अब कांग्रेस एसआईआर की समयावधि बढ़ाने की मांग कर रही है तो बीजेपी चाहती है कि निश्चित रूप से मतदाता सूची का गहन परीक्षण और पूर्ण शुद्धिकरण हो। डॉ. मिश्रा ने कहा कि एसआईआर चुनाव आयोग की निरंतर जांच प्रक्रिया है और इससे वह मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण करती है। इसके लिए चुनाव आयोग सभी दलों को मतदाता सूची उपलब्ध कराता है। उस समय तो कांग्रेस के लोग सब कुछ ठीक बताते हैं और बाद में फर्जी मतदाता, फर्जी मतदान और वोट चोरी का दुष्प्रचार करते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के लोग संविधान की किताबें तो खूब लहराते हैं लेकिन उसे पढ़ते नहीं है। चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। वोट चोरी का आरोप भाजपा पर मढ़ा जा रहा है तो उसका जवाब भाजपा ही देगी। दरअसल वोट चोरी जैसी जुमलेबाजी करके कांग्रेस बीएलओ और अपने बीएलए पर अविश्वास करके सरकार और मतदाताओं को गलत ठहरा रही है।


