रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर। बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने संतोषी नगर इलाके में मिश्रा होटल की गली में वाहनों और एक गोदाम घर में आग लगाई। वह व्यक्ति काफी देर तक उत्पात मचाने फरार हो गया। स्थानीय रहवासियों के मुताबिक, वह हाथ में पेट्रोल की बोतल और माचिस थी, और वह रातभर गलियों में घूमकर गली में खड़े वाहनों को आग लगाते रहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शख्स ने दो एक्टिवा, एक बाइक, एक ई-रिक्शा और एक गोदामनुमा घर में आग लगा दी। गोदामनुमा घर में आग लगाई गई थी, वहां दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स रखे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि समय रहते लोगों ने आग को फैलने से रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर पहुंचे तीन दमकल गाडिय़ों के स्टाफ ने बताया कि उन्हें रातभर में तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना मिली थी। और आग पर काबू पाया । स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना से पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। टिकरापारा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी फरार है, लेकिन पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उसकी पहचान की जा सके। रविवार पूर्वाह्न लोगों ने टिकरापारा थाने का भी घेराव किया। वे उस युवक को गिरफ्तार करने और इलाके में रात पुलिस गश्त की मांग कर रहे थे।


