रायपुर

महिला ने लगाए पति और देवर पर प्रताडऩा के आरोप
09-Nov-2025 8:49 PM
महिला ने लगाए पति और देवर पर प्रताडऩा के आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 नवंबर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति और देवरों पर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा,  गाली-गलौज और धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला इस संबंध में थाना में दर्ज कराई है।

 मिली जानकारी के मुताबिक आफरीन बानो ने शिकायत में बताया कि 7 मई 2006 को गुढिय़ारी निवासी अहमद खान के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ विवाह हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ही उनके पति अहमद खान और देवर रहमत खान उर्फ रहमू और अरमान खान उसे मायके से कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताडि़त करते थे। आए दिन विवाद कर घर से निकालने की धमकी दी जाती थी। मजबूर होकर आफरीन अपने दो बच्चों के साथ पिछले 11 वर्षों से अपने माता-पिता के घर में रह रही हैं। आफरीन ने बताया कि वह सिलाई का काम करके अपने बच्चों का भरण पोषण करती है।  इसके बावजूद इसके उनके पति और देवर उसके घर आकर गाली गलौज और चरित्र पर संदेह कर धमकाते थे। आफरीन ने पूर्व में भी महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।  काउंसलिंग से  कोई हल नहीं निकलने पर उसने महिला थाना जाकर पति और देवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 85, 296, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट