रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवम्बर। राजधानी और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आई है। अज्ञात चोर ने औद्योगिक कम्पनी, निर्माणाधीन मकान और खेत में लगे सोलर पंप की चोरी कर ली।
अभनपुर पुलिस के मुताबिक अक्षय कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम थनौद में सौर ऊर्जा क्रेडा विभाग की योजना के तहत 2019 में लगाए गए सोलर मोटर पंप और केबल वायर चोरी हो गए।
ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि अक्षय कुमार ने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम गौठान का चौकीदार घर गया था। अगली सुबह जब उसने स्थल का निरीक्षण किया तो गौठान में लगे सौर मोटर पंप और करीब 300 फीट केबल वायर कीमत 18,000 गायब पाए गए। किसी अज्ञात व्यक्ति ने तार जाली फांदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
उधर उरला क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मां गायत्री वायर इंडस्ट्री में भी चोरी की वारदात सामने आई है।
फैक्ट्री संचालक पंकज मिश्रा निवासी हीरापुर टाटीबंध ने पुलिस को बताया कि 18 अक्टूबर की रात 2 से 3 बजे के बीच, फैक्ट्री में घुसे अज्ञात चोरों ने 14 इंच की दो हाफ मशीन ड्रम, एक फुल ड्रम, पीसीडी डायमंड डाई, डाई कॉपेक्स 70 पीस, 600 ओटीओ मशीन की लाइनर प्लेट, 48 सीआई फुल्ली , तीन 50 एमएम शाफ्ट और स्क्रैप चोरी कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत 1,45,000 बताई गई है। उरला पुलिस ने धारा 331(4), 305 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इधर तीसरी घटना मुजगहन थाना क्षेत्र की है। छत्रपाल, जो कांदूल रोड निखिल विहार कॉलोनी बोरियाखुर्द में रहता है। और एक निर्माण कार्य में सुपरवाइजर हैं, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 से 6 नवम्बर की रात अज्ञात व्यक्ति ने निर्माणाधीन मकान से हैवेल्स कंपनी के 10 बंडल कापर वायर (2.5 एमएम) मूल्य 40,000, चोरी कर ले गए।
चोर मकान की दीवार फांदकर अंदर घुसे और वायर काटकर ले गए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है।


