रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर। स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा रायपुर में खेले जा रहे फुटबॉल चैंपियंस लीग में शुक्रवार को क्वालिफायर और एलिमिनेटर राउंड के मुकाबले हुवे। वीर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर, सोमवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर मैच में ब्रह्मविद एफ.ए. ने नरेश चैलेंजर्स को 2-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
अशोक ने 19वें मिनट में पहला गोल दागा, वहीं भोले ने 41वें मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया। नरेश चैलेंजर्स की ओर से शमशेर ने 45वें मिनट में पेनल्टी के जरिये गोल किया, लेकिन टीम बराबरी नहीं कर सकी और ब्रह्मविद एफ.ए. ने जीत दर्ज की।
दिन के दूसरे मुकाबले, एलिमिनेटर राउंड में मैट्स पैंथर्स ने फिल फाइटर्स को 3-0 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी बरकरार रखी। टीम के लिए विशाल ने 16वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि नीतेश ने 27वें और 38वें मिनट में लगातार दो गोल दागे। टीम की जीत उसके मजबूत डिफेंस और सटीक फिनिशिंग का परिणाम रही।


