रायपुर

कोरिया से बलरामपुर तक शीत लहर की चेतावनी
09-Nov-2025 8:40 PM
कोरिया से बलरामपुर तक शीत लहर की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ में सर्दी ने दस्तक दे दी है। उत्तर-पूर्व से आ रही शुष्क ठंडी हवाओं के कारण राज्य भर में तापमान तेजी से गिर रहा है। पिछले 24 घंटों में न्यूनत ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 नवंबर।  म तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई है। रविवार रात अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा जहां पारा 11 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग ने कल परसों के लिए कोरिया एमसीबी , सरगुजा जशपुर सूरजपुर और बलरामपुर में शीत लहर की चेतावनी जारी की है।

इधर राजधानी रायपुर का न्यूनतम तापमान भी घटकर 18 डिग्री के आसपास आ गया है। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में उत्तरी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। वातावरण में नमी कम होने से मौसम पूरी तरह रूखा हो चुका है। हवा की दिशा में बदलाव के कारण रातें और सुबहें कुनकनी भरी हो गई हैं।  बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में भी तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज हुई है। सुबह-शाम ठिठुरन बढऩे की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े साथ रखने की सलाह दी है। अगले सप्ताह तक ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है।


अन्य पोस्ट