रायपुर

नगर निगम ने चलाया महादेवघाट में सफाई अभियान, सडक़ों से उठाया कचरा
09-Nov-2025 8:40 PM
नगर निगम ने चलाया महादेवघाट में सफाई अभियान, सडक़ों से उठाया कचरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 नवंबर। मेला उत्सव के बाद महादेव घाट और उसके आसपास के क्षेत्रों में फैले कचरे का निपटारा करने जोन 8 स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सडक़ किनारे से कचरा उठवाकर साफ-सफाई सुनिश्चित की गई, और महादेवघाट सहित वहाँ जाने वाले मार्गों की सफाई की गई। निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप, जोन 8 अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर, माधवराव सप्रे वार्ड 69 के पार्षद महेन्द्र औसर तथा संत रविदास वार्ड 70 के पार्षद अर्जुन यादव के निर्देशानुसार यह विशेष कार्रवाई की गई।

जोन 8 कमिश्नर राजेश्वरी पटेल ने कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी गोपीचंद देवांगन और स्वच्छता निरीक्षक रितेश झा की उपस्थिति में क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तुरंत सफाई दलों को तैनात कर कचरा उठवाने और सडक़ मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने के निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट