रायपुर

पीयूष ने सीए परीक्षा में पाई सफलता
09-Nov-2025 8:32 PM
  पीयूष ने सीए परीक्षा  में पाई सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 नवंबर। अर्पिता चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल के पूर्व छात्र पीयूष वर्मा ने भारत की प्रतिष्ठित चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पीयूष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अर्पिता चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल से प्राप्त की थी तथा बाद में जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित हुए। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को दिया है।

विद्यालय प्रबंधन ने पीयूष की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। विद्यालय परिवार का कहना है कि पीयूष ने अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण और प्रयास से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट