रायपुर

चाकू दिखा रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कराने वाले 2 गिरफ्तार
08-Nov-2025 9:17 PM
चाकू दिखा रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कराने वाले 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 नवंबर। चाकू दिखाकर रकम आनलाइन ट्रांसफर करने वाले 2 युवक गिरफ्तार किए गए हैं।

अतीत झा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह लैब टेक्नीशियन का कार्य करता है। दो दिन पहले बुधवार को अतीत  अपने बाइक में मरीन ड्राईव जल विहार कालोनी ब्लड सैम्पल लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान दोपहर करीबरन 04.00 बजे दो युवक  उसके पास आये तथा  अतीत के बैग को चेक करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने  अपने पास रखे चाकू दिखा  हुए उसे डरा धमका कर  क्यू.आर. कोड स्कैन करा ऑनलाईन रकम स्थानांतरण कराने के साथ-साथ उसके पहने चांदी के कड़े को लूट कर फरार हो गये। इसपर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 309(4), 3(5) दर्ज कर पड़ताल शुरू की।

 इसमें घटना स्थल के पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज की मदद से  आरोपियों को चिन्हांकित कर विशाल सोनी उर्फ कुबेर सोनी  कृष्णा नागवानी  को पकड़ा। क?ाई से पूछताछ में  दोनों ने लूट स्वीकार की।  दोनो को गिरफ्तार कर  चाकू जप्त किया। गिरफ्तार आरोपी -01. विशाल सोनी उर्फ कुबेर सोनी पिता पुरूषोत्तम सोनी उम्र 31 वर्ष साकिन साई मंदिर केनाल रोड न्यू राजेन्द्र नगर । 02. कृष्णा नागवानी पिता विजय कुमार नागवानी उम्र 19 वर्ष साकिन कटोरा तालाब कक्कड चौक के पास थाना सिविल लाईन।


अन्य पोस्ट