रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 नवंबर। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से छत्तीसगढ़ टेटे संघ ने 23वीं स्टेग ग्लोबल छत्तीसगढ़ राज्य एवं अंतर जिला टेटे प्रतियोगिता-25 का आयोजन किया। विजेताओं को कल पुरस्कार वितरित किए गए। यह स्पर्धा सीनियर पुरुष एकल वर्ग तथा यूथ अंडर -17 (जुनियर) एवं यूथ अंडर -13 (कैडेट) बालक एवं बालिका एकल वर्ग में हुई। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रायपुर के एजीएम सुनीत कुमार राणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व इंटरनेशनल टेटे खिलाड़ी पंकज सतपती ने की। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव सार्थक शुक्ला, आयोजन सचिव विनय बैसवाड़े उपस्थित थे। मंच संचालन एन.जे. राव ने किया।
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम निम्नानुसार है-सीनियर पुरुष एकल वर्ग-विजेता-विशाल डेकाटे (रायपुर), उपविजेता-अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर) यूथ अंडर-17 (जुनियर) एकल बालक वर्ग-विजेता - अर्जुन मल्होत्रा (रायपुर), उपविजेता - आर्यन सिंह (रायपुर) यूथ अंडर -17 (जुनियर) एकल बालिका वर्ग-विजेता - समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता- वेदी कछवाहा (रायपुर) यूथ अंडर-13 (कैडेट) एकल बालक वर्ग-विजेता - हर्षवर्धन सिंह (बिलासपुर), उपविजेता - शिखर बागड़े (दुर्ग) यूथ अंडर-13 (कैडेट) एकल बालिका वर्ग:-विजेता - समाया पांडे (रायपुर), उपविजेता- अक्षिता बीनू (बिलासपुर) ।
सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर मे खेली गई प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक प्रदीप जोशी, अजीत बेनर्जी, पी.एन. मजूमदार थे।


