रायपुर
शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा का झांसा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 नवंबर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने चार अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार किए हैं। इन लोगों ने शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब अलग अलग 3 प्रकरण में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर ठगी की थी। इन्हें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
पृथ्वीराज सिंह ने खम्हारडीह थाने में शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा के नाम से 20 लाख ठगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लिस धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. 66(ष्ठ)एक्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। आज प्रयल अस्थाना को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार वह अपना स्थान बदल कर निवास कर रहा था। उसे ग्वालियर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर दस्तावेज जब्त किए गए।
इसी तरह से युवराज पिस्दा ने मुजगहन थाने में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बहाने 7.4 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुजगहन पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत जांच कर दो आरोपियों नेहरू लाल अन्य आरोपी मयंक पटेल के साथ मिलकर मुंबई ब्रांच के बैंक में खाता खुलवाकर अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डाकेस्वर सिंह ने उनके साथ शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ के बहाने 71 लाख की ठगी पर थाना सरस्वती नगर में धारा 318(4) भा आरोपी जयराम वाजेंदला बैंक में करंट खाता खुलवाकर अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी में संलिप्त हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी 1 प्रयल अस्थाना पिता प्रदीप अस्थाना उम्र 31 वर्ष पता बिरला ग्वालियर मध्यप्रदेश, 2 नेहरू लाल पिता सुखदेव उम्र 23 वर्ष पता 12-1 वार्ड नंबर 09 वीटीसी सावित्रीपुर, पोस्ट बरतीकला थाना बंसतपुर जिला बलरामपुर, 3 मयंक कुमार पटेल पिता सच्चिदानंद पटेल उम्र 33 वर्ष पता 51-1 ग्राम सावित्रीपुर पोस्ट बरतीकला, पुलिस चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर, जिला-बलरामपुर, 4 जयराम वाजेंदला पिता वीरा राघव राव 52 वर्ष पता प्लॉट 103, साई होम्स, यक्शन पेड़ाघंटियाडा विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश।


