रायपुर

टाटीबंध श्रीराम कल्याण मंदिर में 19 से स्थापना दिवस समारोह
08-Nov-2025 8:05 PM
टाटीबंध श्रीराम कल्याण मंदिर में 19 से स्थापना दिवस समारोह

रायपुर, 8 नवंबर। टाटीबंध स्थित श्रीराम कल्याण मंदिर की स्थापना के 21 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मंदिर समिति 19  से 23 नवंबर तक पांच दिवसीय पूजा का आयोजन कर रही है। 19 को सुबह गणपति पूजा के साथ शुरू होगा।और 23 नवंबर को श्रीराम सीता कल्याण (विवाह) और पूर्णाहुति, महाप्रसाद वितरण से समापन होगा। इच्छुक श्रद्धालु, पंडित धनंजय से मंदिर परिसर में संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट