रायपुर

पुलिस ने जाम से बचने बाइक रेसिंग देखने बाइक से आने कहा, पार्किंग प्लान जारी
07-Nov-2025 7:59 PM
पुलिस ने जाम से बचने बाइक रेसिंग देखने बाइक से आने कहा, पार्किंग प्लान जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 नवंबर। आउटडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में  8-9 तारीख को आयोजित नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग में आमंत्रितों / दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की है।

आउटडोर स्टेडियम शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्रों के बीच स्थित है और आयोजन स्थल पर पार्किंग उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने  दर्शकों से कहा है कि  यथासंभव दोपहिया वाहनों से या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें ।

इस  कार्यक्रम को देखने बाइक चिन्हित पार्किंग में पार्क कर पहुँचें। जो दर्शक अन्य जिलों से कार / बस द्वारा आना चाहते हैं, वे कृपया गास मेमोरियल ग्राउंड (काली माता मंदिर के सामने, आकाशवाणी चौक) में गाड़ी पार्किंग करें।

कुछ सीमित गाडिय़ाँ गांधी मैदान एवं सप्रे स्कूल ग्राउंड, मारवाड़ी श्मशान घाट के सामने एवं महाराजबंद तालाब के किनारे मार्ग पर पार्क कर सकते हैं,किन्तु यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ आधार पर ही होंगी।

कार जीप/ चारपहिया वाहनों से आने वाले दर्शक से  ड्राइवर के साथ आएँ ताकि गाडिय़ाँ आयोजन स्थल से दूर उपलब्ध स्थान में भी पार्क की जा सकें। स्वयं गाड़ी से आने वाले दर्शक दूर सुरक्षित स्थान में वाहन पार्क कर सहज उपलब्ध ई रिक्शा ऑटो से कार्यक्रम स्थल के समीप तक आ सकते है।

नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग आयोजन स्थल में  आकस्मिक प्रबंधों के लिए श्री हनुमान मंदिर पुराने धरना स्थल से सप्रे स्कूल गेट तक का मार्ग दोपहर 3 बजे से रात्रि 11 बजे तक सामान्य आवागमन के लिए बाधित रह सकता है। अतएव इस समय खंड में असुविधा से बचाव के लिए कृपया बिजली ऑफिस, कालीबाड़ी चौक पुलिस लाइन पिछले गेट से बुढ़ेश्वर मंदिर मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध है।


अन्य पोस्ट