रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर। आमानाका पुलिस ने हेरोइन तस्करी करने वाले दो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 34.60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), एक ट्रेलर वाहन, दो मोबाइल फोन, एक तौल मशीन और 18.62 लाख नकद बरामद किए हैं। बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 3.46 लाख बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटीबंध चौक से सरोना जाने वाले सर्विस रोड पर एक ट्रेलर वाहन सीजी04-एच एक्स 6227 में दो व्यक्ति सिर पर काली पगड़ी बांधे हुए थे। और अपने पास हेरोइन रखे थे। जिसे बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश रहे थे। सूचना पर आमानाका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरदीप कुमार, मनजीत सिंह निवासी तारागढ़, जिला तारण पंजाब का होना बताया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 34.60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), तौल मशीन, मोबाइल फोन और 18.62 लाख नकदी बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) और 29 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपी पंजाब से रायपुर में मादक पदार्थ की आपूर्ति करने पहुंचे थे।


