रायपुर

दुर्लभ दर्शन केंद्र के माध्यम से तीर्थों का लाइव दर्शन
04-Nov-2025 6:28 PM
 दुर्लभ दर्शन केंद्र के माध्यम से तीर्थों का लाइव दर्शन

रायपुर, 4 नवंबर। छत्तीसगढ़ समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बनाए गए रेल इंजन के मॉडल के अंदर दुर्लभ दर्शन केंद्र स्थापित किया गया है। 3डीवीआर के माध्यम से तीर्थ दर्शन इस केंद्र में 3डीवीआर के माध्यम से बद्रीनाथ, केदारनाथ और महाकाल भस्म आरती की रियल अनुभूति कराई जा रही है। दर्शनार्थी 3डीवीआर के माध्यम से 360 डिग्री और ऊपर नीचे का दर्शन कर सकते हैं। साथ ही स्पष्ट आवाज के माध्यम से मंत्रोच्चार और भगवान की आरती सुनाई देती है। प्रदर्शनी के पहले दिन बद्रीनाथ धाम का दर्शन कराया गया था, और दूसरे दिन केदारनाथ धाम का दर्शन कराया गया। मंगलवार, 4 नवंबर को उज्जैन महाकाल की भस्म आरती का दर्शन कराया जाएगा। दुर्ग जिले से मेला घूमने आए श्री केदारनाथ साहू ने बताया कि मेला घूमने के साथ-साथ बद्रीनाथ धाम की पावन धरती में उपस्थित होने का एहसास हुआ। यह राज्य सरकार की जनहितैषी बहुत अच्छा प्रयास है, जिसकी अनुभूति प्रदर्शनी देखने वालों को मिल रहीं है।


अन्य पोस्ट