रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 नवंबर। मंगलवार को सभी जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टरों को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा गया।
प्रदेश में बढ़ते हुए बिजली बिल, स्मार्ट मीटर लगाने, विधानसभा चुनाव 2023 में श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए गारंटी के असफल होने के बाद, 2 गुना बिजली बिल आने तथा स्मार्ट मीटर लगाकर और उसे तीन गुणा करने का विरोध कर रही है।
राजधानी के मोती बाग चौक पर दिए गए धरने में प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, उत्तम जायसवाल, नंदन कुमार सिंह, अनुषा जोसेफ, दुर्गा झा, मुन्ना बिसेन, उत्तम जायसवाल, तेजेंद्र तोड़़ेकर, नरेंद्र ठाकुर, कलावती मार्को, पवन सक्सेना, अजीम खान, सुंदर राज, पुनाराम निषाद, सागर क्षीरसागर, सुरेंद्र बिसेन, इमरान खान, संतोष कुशवाहा, विजयलक्ष्मी तिवारी, सनत दास,नौशाद अली, आर एस ठाकुर व, रेवाराम देवांगन, संजय ढा़बरे, आबिदा बेगम, लाल बाबू, काशिफ खान, चिन्ना राव, डा देवांगन, थानेंद्र बिसेन, आदि शामिल हुए ।
पार्टी नेता विजय कुमार झा एवं रायपुर जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे, ने बताया है कि छत्तीसगढ़वासियों और आम आदमी पार्टी को यह विश्वास था कि प्रधानमंत्री 1 नवंबर को बिजली बिल के बढ़ोतरी को वापस लेने हेतु मुख्यमंत्री को निर्देशित करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अडानी अंबानी के निर्देश पर आईसी व बिजली कंपनी को ठेका दिया जा रहा है। दिल्ली की जनता जैसा पछताना शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में लाखों की संख्या में बिहार के नागरिक निवास करते हैं, रोजी-रोटी व्यवसाय करते हैं। इस बढ़े हुए बिजली बिल का परिणाम बिहार सरकार के चुनाव में भी स्पष्ट दिखेगा।


