रायपुर

हमर क्लिनिक में घुसे लेकिन कीमती सामान नहीं मिलने से खाली हाथ लौटे चोर
04-Nov-2025 6:22 PM
हमर क्लिनिक में घुसे लेकिन कीमती सामान नहीं मिलने से खाली हाथ लौटे चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 नवंबर। राजधानी में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अब अज्ञात चोर सूने मकानों और दुकानों के साथ-साथ निजी क्लीनिकों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना उरला थाना क्षेत्र के सरोरा स्थित हमर क्लिनिक में सामने आई है, जहां अज्ञात चोर ने क्लिनिक का ताला तोडक़र अंदर घुसपैठ की।

मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय अवकाश के दिन क्लिनिक बंद था। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की नीयत से क्लिनिक में घुसे थे। आरोपी ने पहले  गेट का ताला तोड़ा, फिर अंदर के कमरे और आलमारी की तलाशी ली। आलमारी में रखी दवाइयों को उलट-पुलट कर देखने के बाद जब अन्य कोई कीमती सामान नहीं मिला, तो चोर वहां से खाली हाथ भाग निकला।क्लिनिक के आरएचओ डोलमाल साहू ने पुलिस को बताया कि 31 अक्टूबर की शाम वे और पूरा स्टाफ क्लिनिक में ताला लगाकर घर चले गए थे। दो दिन के अवकाश के बाद जब वे 3 नवम्बर की सुबह करीब 9:30 बजे क्लिनिक पहुंचे, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था, साथ ही अंदर का दरवाजा और आलमारी भी खुली हुई थी। उधर मंदिर हसौद के ग्राम चंदखुरी की एक किराना दुकान में 50 हजार रूपए की चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट दुकान संचालक तोषण ने दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि ग्राम चंदखुरी बस्ती गांधी चौंक में उसका मकान और किराना दुकान है।  2 नवम्बर की रात 10.30 बजे तोषण अपने किराना की दुकान को बंद कर घर चला गया था। उसने दुकान में एक सप्ताह का बिक्री की रकम करीबन 50,000 रूपये को  गल्ले मे रखा था। दूसरे दिन सुबह दुकान को खोलने गया तो देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सभी समान सही सलामत रखा था। लेकिन  गल्ले में रखे 50 हजार रूपए नगदी नहीं थे। उसे बीती रात कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई।

अभनपुर इलाके के ग्राम बिरोदा में किराना दुकान के पास खड़ी बाइक को कोई अज्ञात चुरा ले गया। हुलास साहू ने बताया कि ग्राम बिरोदा में किराने की दुकान चलाता है। रविवार रात उसने अपनी बाइक वहीं दुकान के सामने खड़ी किया था। जो दूसरे दिन नहीं था। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। पुलिस ने 305, 331-2, 303-2 का अपराध दर्ज किया है।  


अन्य पोस्ट