रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 नवम्बर। देवउठनी एकादशी के दिन शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में मारपीट की घटना सामने आई है। त्योहार की रात सढक़ पर पटाखा फोडऩे और मोहल्ले के बदमाश ने दो भाईयों के साथ गाली गलौज कर चाकू से हमला कर दिया। वहीं कल रात आमानाका इलाके में भुतपूर्व सैनिक से मोहल्ले के लडक़ों ने विवाद कर डण्डे से हमला कर दिया।
पंडरी पुलिस के मुताबिक विजय श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार रात करीबन 8:30 वह दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर जा रहा था। उसी समय मोहल्ले के दद्दू शुक्ला, सन्नी शुक्ला, निरज धुरंधर एवं नविन धुरंधर रास्ते में गाड़ी खड़ी कर फटाखा फोड रहे थे, इस कारण विजय रोड़ के किनारे से जाने लगा। तभी उसकी बाइक दद्दू शुक्ला के एक्टीवा से टकरा गया। इसे देख दद्दू गाली गलौज करने लगा। जिसे मना करने पर दद्दू शुक्ला एवं उसका भाई सन्नी शुक्ला एवं मोहल्ले के निरज धुरंधर एवं नविन धुरंधर ने भी गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी देकर एक राय होकर मारपीट करने लगे। चिजय ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। तब लडक़े उसका पीछा करते हुए उसके घर में घुस गए और हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट करने लगे जिसे देखकर उसकी पत्नी एवं मां बीच बचाव करने आये तो दद्दू ने उनके साथ भी विवाद किया।
उधर आमानाका इलाके में भुतपूर्व सैनिक पर मोहल्ले के मुकेश यादव ने डण्डे से हमला कर मारपीट कर दी। जानकारी के मुताबिक कमल किशोर डुमर तालाब तिवारी कालोनी में रहता है। वहीं पर उसकी पूजा सामान की दुकान है। जहां पर कल रात मुकेश आकर दुकान को बंद करने के लिए धमका रहा था। जिसे कमलकिशोर के मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर डण्डे से हमला कर मारपीट कर दी। इसकी रिपोर्ट कमल किशोर ने थाना में दर्ज कराई है ।


