रायपुर

फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 5 टीमों की जीत
31-Oct-2025 7:24 PM
फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 5 टीमों की जीत

रायपुर, 31 अक्टूबर। कोटा स्टेडियम कोटा में चल रहे, फ्रेंचाइजी रात्रिकालीन फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन 5 मुकाबले खेले गए, जिसमें खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

पहला मैच ब्रहमविद एफसी और ने  इंफिनिटी टाइगर्स के बीच खेला गया। जिसमें  ब्रह्मविद एफ सी ने इंफिनिटी टाइगर्स को 2- 1 से पराजित किया।दूसरे मैच में फिल्स फाइटर बिलासपुर ने कड़े मुकाबले में बोर्नियो कैपिटल्स को 2-1 से हराया।वहीं नरेश चैलेंजेस ने सराफत लायंस को 1-0 से मात दी और तीन अंक अपने नाम किए।एक रोमांचक मुकाबले में मैट्स पैंथर्स ने एसएस ब्लास्टर्स को 3-2 से हराकर जीत दर्ज की। जेएसएफ क्लब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विला एफसी को 4-0 से पराजित किया।


अन्य पोस्ट