रायपुर

भीखमचंद गोलछा का निधन
23-Oct-2025 1:22 PM
भीखमचंद गोलछा का निधन

रायपुर, 23 अक्टूबर। रिगालिया रेजेन्सी निवासी भीखमचंद गोलछा (जैन) का दिवाली (20 अक्टूबर) को लगभग 3:30 बजे उच्च स्तरीय संथारा के साथ निधन हो गया। अंतिमक्रिया उसी दिन शाम 5 बजे  मारवाड़ी श्मशान घाट पर संपन्न हुई। वे प्रदीप, दिलीप और अभिषेक के पिता और उत्तम चंद गोलछा के चाचा थे। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।


अन्य पोस्ट