रायपुर

सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक बार फिर प्राक्कलन समिति के सदस्य नियुक्त
03-May-2025 3:26 PM
सांसद बृजमोहन अग्रवाल एक बार फिर प्राक्कलन समिति के सदस्य नियुक्त

रायपुर, 3 मई। सांसद  बृजमोहन अग्रवाल को एक बार फिर लोकसभा की प्राक्कलन समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिड़ला ने  आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए की गई। नई समिति में लोकसभा राज्यसभा के 30 सांसदों को सदस्य बनाए गए हैं। इस नियुक्ति पर  अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला का आभार जताते हुए कहा कि   मेरी प्राथमिकता रहेगी कि जनता के पैसों का सदुपयोग हो और केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

ज्ञात हो कि प्राक्कलन समिति लोकसभा की सबसे बड़ी और प्रभावशाली समितियों में से एक है, जो विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की व्यय नीतियों की समीक्षा कर उनके कुशल प्रबंधन के लिए सुझाव देती है।
 


अन्य पोस्ट