रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। राजधानी में एक बार फिर सेंधमार और दोपहिया चोर सक्रिय हो गए हैं। तीन बंद घरों का ताला तोडक़र चोर ढाई लाख से अधिक के जेवर नगदी ले भागे।
ईश्वर नगर नहर पारा संतोषी नगर निवासी सुनीता निर्मलकर (32) ने कल शाम टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । वह दोपहर 3 बजे घर बंद कर काम से गई थी। शाम ,5.30 बजे लौटी तो घर की छत के रास्ते घुसे चोर नीचे कमरे में रखी आलमारी से 11500 रूपए नगद और जेवर कुल 57300 रूपए चोरी कर गए। इसी तरह से सिविल लाईन पुलिस के मुताबिक मो इब्राहिम (63)शंकर नगर में ओलमस जिम के पास रहते हैं। बीते दिवस वे बाहर गए थे। शाम 6 बजे लौटे तो सूने मकान के किचन की खिडक़ी टूटी हुई थी। और भीतर कमरे की आलमारी में रखे नगद 35 हजार और जेवर कुल कीमत 90 हजार चोरी कर लिए गए ।इधर. सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 6 में भी सेंधमारी हो गई। ग्वालाराम यादव के सूने घर का ताला तोडक़र चोर भीतर कमरे की आलमारी में रखे जेवर नगद कुल 95 हजार ले भागे। पुलिस ने तीनों ही मामले में धारा 305,331-3,331-4 दर्ज कर लिया है।
इधर तीन अलग अलग इलाकों से दो पहिए भी चुरा लिए गए । जेपी चौक कबीर नगर निवासी अमित अग्रवाल (24) की एक्टिवा ओआर 15आर 6322 निगम गार्डन के पास से चुरा ली गई। शांति चौक पुरानी बस्ती निवासी फाग लाल यादव (46) की एक्टिवा सीजी 07, एचपी 6402 हल वाई लाइन दरगाह के पीछे से चोरी कर ली गई । उधर सिलतरा के विश्वभारती पेट्रोल पंप के पास से गांधी नगर बीरगांव निवासी मोहन साहू की बाइक सीजी 04 पीपी 4304 चोर ले भागे।