रायपुर

रायपुर, 3 मई। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमिटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से उत्तर दक्षिण तमिलनाडु तक गुजरात, महाराष्ट्र, अंदरूनी कर्नाटक होते हुए, 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से उत्तर उड़ीसा तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगेटिक पश्चिम बंगाल होते हुए, 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल 4 मई को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है । प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है ।
यही स्थिति 4 मई को भी रहने की संभावना है।