रायपुर

मांगने पर पैसे नहीं दिए तो चाकू मारकर ले ली जान, गिरफ्तार
02-May-2025 6:48 PM
मांगने पर पैसे नहीं दिए तो चाकू मारकर ले ली जान, गिरफ्तार

रावांभाठा खदान तालाब के पास मिली लाश की गुत्थी सुलझी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। रावांभाठा खदान तालाब के पास मिली लाश की गुत्थी सुलझा ली गई है ।?पुलिस ने इस अंधे कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  खमतराई निवासी कृष्णा वर्मा ने गुरूवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी?। कि रावांभाठा खदान तालाब मैदान के पास सागर उर्फ ठाकुर सिंह मृत अवस्था में पड़ा है। शरीर में चोट के निशान है और  खुन से लथपथ है।  मर्ग कायम कर खमतराई पुलिस  एफएसएल की मदद से पड़ताल शुरू की ।  शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु धारदार हथियार से हमला करने अत्यधिक खून बहने से होना बताया।

पुलिस प्रार्थी, मृतक के परिजन सहित आसपास के लोगों से  पूछताछ की। इसी दौरान टीम को  रावाभांठा निवासी विकास विश्वकर्मा नाम के युवक को पकडक़र  पूछताछ करने पर उसने हत्या करना बताया गया।

उसने बताया कि दिनांक 30 अप्रैल  की रात्रि मृतक आ रहा था जिसे  रोककर विकास पैसे मांगे। इस पर दोनों के मध्य विवाद हुआ । इसी दौरान आरोपी विकास विश्वकर्मा अपने पास रखे चाकू से मृतक सागर उर्फ ठाकुर सिंह पर वार कर उसकी हत्या कर दिया।

 विकास विश्वकर्मा  20 निवासी सरदा देवरी थाना बेरला जिला बेमेतरा। हाल पता - साहू का मकान रावभाठा  खमतराई ।


अन्य पोस्ट