रायपुर

श्रेय राहुल को- बंजारे
02-May-2025 6:43 PM
 श्रेय राहुल को- बंजारे

रायपुर, 2 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पीसीसी डेलीगेट पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेंद्र बंजारे ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रयासों की तारीफ की। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो वर्षों के लंबे समय से जातिगत जनगणना के मुद्दे को उठाते रहे हैं, लेकिन भाजपा और सरकार इसका विरोध यह कहते हुए करती रही कि यह देश के हित में नहीं है और इससे देश का बंटवारा होगा।

राहुल गांधी और कांग्रेस के दबाव के कारण अचानक सरकार ने यह फैसला ले लिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश गवाह है कि जब कांग्रेस और राहुल गांधी कुछ ठान लेते हैं, तो सरकार को वह करना ही पड़ता है। बंजारे ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि जो लोग पहले राहुल जी का विरोध कर रहे थे, अब उन्हें भी समझ में आ गया है कि लोकतंत्र की ताकत सर्वोपरि होती है।  बंजारे ने आगे कहा कि मोदी सरकार, जो जाति जनगणना का विरोध करती रही थी, जो अब कांग्रेस पार्टी के दृष्टिकोण को अपना लिया है।.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेडलाइन देने के मास्टर हैं, लेकिन डेडलाइन नहीं देते हैं।केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि आगामी जनगणना में जाति संबंधी आंकड़े भी एकत्र किए जाएंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष  राहुल गांधी सामाजिक न्याय के लिए लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे। देश का वास्तविक विकास, समावेशी विकास तभी हो सकता है जब दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और शोषितों को  विकास में वैज्ञानिक तरीके से हिस्सेदारी मिलेगी इसलिए श्री राहुल गांधी जातिगत जनगणना पर लगातार जोर दे रहे थे। आज मोदी सरकार की कैबिनेट को भी इस मांग पर मुहर लगानी पड़ी। अब 1931 के बाद करीब 94 साल बाद जातिगत जनगणना होगी।


अन्य पोस्ट